दुमका, दिसम्बर 24 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि।शिकारीपाड़ा के हरिपुर क्रशर प्लांट में दो व्यवसायी के बीच पत्थर कारोबार को लेकर उपजे विवाद का मामला तुल पकड़ने लगा है। मंगलवार को दुमका डंगालपाड़ा के मनीष कुमार सिसोदिया ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर सुरक्षा एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान को लेकर शिकारीपाड़ा पुलिस से गुहार लगाया है। आवेदन में पत्थर व्यवसायी मनीष कुमार सिसोदिया ने बताया है कि हरिपुर स्थित पत्थर व्यावसायिक स्थल ग्रामीण एवं रैयतों की सहमति प्राप्त कर कारोबार के लिए स्टोन बोल्डर गिरवा कर रखा था, जिसे उसके साथी पत्थर व्यवसायी पश्चिम बंगाल रामपुरहाट निश्चिंतापुर के राजेश कुमार भगत अपने अज्ञात सहयोगी के साथ 16 दिसंबर को पोकलेन के माध्यम से रखे गए उक्त बोल्डर को उठवा लिया। 17 दिसंबर को जब अपने व्यावसायिक स्थल पर स्टोन बोल्डर नहीं देखा त...