बिहारशरीफ, जून 9 -- थाना में आगंतुकों के साथ अमर्यादित व्यवहार हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई जघन्य अपराध के फरारियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का आदेश क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश फोटो 09 शेखपुरा 04 - अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसी भी थाने में आगंतुकों और पीड़ितों के साथ यदि किसी तरह का अमर्यादित व्यवहार होता है तो संबंधित पुलिस कर्मी पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह चेतावनी एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा सोमवार को क्राइम मीटिंग में दी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ सूचना मिल रही थी कि आगंतुकों और पीड़ितों के साथ कभी कभार सही व्यवहार नहीं हो रहा है। अब यदि ऐसी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। ...