बिजनौर, मार्च 4 -- मंगलवार को थाना मंडावर मे हरियाण राज्य के जिला गुडगांव थाना पटौदी की पहुची। उन्होने थाने में आमद कराने के बाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी जो गुडगांव मे मजदूरी करता था। वह दूसरे पक्ष की युवती को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले आया। हरियाणा पुलिस युवती को बरामद कर अपने साथ ले गयी। थाना मंडावर क्षेत्र के गजालपुर निवासी साजिद पुत्र मुस्तकीम हरियाणा राज्य के जिला गुडगांव में मजदूरी का काम करता था। वहां उसने अपने प्रेमजाल में एक युवती को फंसा लिया और लेकर अपने काम में रहने लगा। मंगलवार को राज्य हरियाणा के जिला गुडगांव के थाना पटौदी मे तैनात उपनिरीक्षक राजो, महिला कास्टेबल ममता, कास्टेबल भारत भूषण ने थाना मंडावर मे अपनी आमद करायी। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव गजालपुर से बहला फुसलाकर ला गयी युवती को बरामद कर अपने साथ ले गयी। थाना प्रभ...