शामली, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी का आयोजन थाना भवन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कस्बे में किसान इंटर कॉलेज, लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज और लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान राजपूत उत्थान सभा ने बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए मानवीय पहल करते हुए रात में ठहरने और खाने की व्यवस्था कराई। इतना ही नहीं, सुबह सवेरे परीक्षा केंद्रों के पास परीक्षार्थियों को मुफ्त चाय भी वितरित की गई, जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली।परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता की कोई शिकायत सामने नहीं आई और थाना भवन में पीईटी परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन...