शामली, अप्रैल 27 -- थाना भवन के मोहल्ला शाहविलायत ईदगाह मे स्थित इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में टीम हिन्दू मुस्लिम एकता व समर्पण सेवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। टीम हिन्दू मुस्लिम एकता के द्वारा ये 06 वां निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर था ।शिविर में 190 रोगियों का निशुल्क जांच की गई व 15 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का उदघाटन इंचार्च दरोगा शहज़ाद अली ने किया। टीम हिन्दू मुस्लिम एकता ने बताया कि सफेद मोतिया बिंद या काला मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में होगा । वहां पर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। 01 मई को बस थाना भवन से देहरादून मरीजों को लेकर जायेगी। इस मौके पर कैम्प में राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान राजा, अध्यक्ष अंकित गौतम जी, राव...