पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के सहायक खजांची थाना में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा- तफरी मच गई। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक मालखाना में रखे जब्त किए गए कुछ सामान जल गए थे। हालांकि सामान की क्षति का वास्तविक आकलन नहीं हो पाया है। इसके लिए पुलिस की ओर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रतिवेदन दिया गया है। मजिस्ट्रेट की देखरेख में सामानों की क्षति का आकलन एवं अगलगी के वास्तविक कारण का खुलासा किया जाएगा। परन्तु प्रथम दृष्टया शार्ट- सर्किट को अगलगी का कारण बताया जा रहा है। बताया गया कि सुबह करीब 9:30 बजे थाना के मालखाना से धुआं उठता दिखाई दिया। आग की लपट मालखाना में रखी शराब की बोतलों में लग गई। अगलगी की सूचना अग्नि शमन कार्यालय को दी गई। जहां से पहुंचे दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।...