शामली, जुलाई 24 -- थाना भवन नगर में बुधवार को अलसुबह से ही हुई तेज बारिश के चलते नगर के नीचले कई स्थानों में जल भराव हो गया। जिससे नागरिकों के घरों में जल भराव होने से नागरिक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर जल भराव से परेशान निचले स्थान के आसपास पूर्व में तालाब हुआ करते थे अतः नगर के पानी को इन हीं तालाबों में संचित किया जाता था जिनके बंद हो जाने से अब जल भराव की स्थिति बन चली है। थानाभवन नगर में बुधवार को हुई तेज बारिश से नगर के कई मोहल्लों और कालोनियों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल कॉलोनी, चमड़ा पीठ कॉलोनी, शाहविलायत, ईदगाह आदि क्षेत्र में तो हालात इतने खराब हैं कि गलियां तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। कई घरों के बाहर...