देहरादून, दिसम्बर 6 -- रुड़की। शनिवार को थाना बुग्गावाला परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी की। पुलिस ने बुजुर्गों की समस्याएं सुनीं और जरूरत पड़ने पर तुरंत थाना, 112 नंबर या बीट सिपाही से संपर्क करने की सलाह दी। बैठक में नशा न करने, सुरक्षित वाहन चलाने और गौरा शक्ति ऐप व ई-एफआईआर सुविधा की जानकारी दी गई। पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...