कटिहार, दिसम्बर 31 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र आगामी तीन एवं चार जनवरी 2026 को प्रखंड के हजरत वाला शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर सालाना उर्स मेला को का आयोजन होता है। सालाना उर्स मेले को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, धर्मगुरुओं और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि तीन जनवरी 2026 को चादरपोशी की जाएगी और चार जनवरी को रात्रि में कव्वाली आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दो दिवसीय भव्य मेले का भी आयोजन होना है। बैठक में उर्स मेला क्षेत्र में चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती, पेट्रोलिंग, पार्किंग की व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र तथा वाहनों के एक तरफा संचालन जैसी विशेष व्यवस्थाएं क...