लातेहार, जनवरी 3 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास से शनिवार को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बल्ली यादव, जितेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव, समोधी यादव, अनिल विश्वकर्मा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने थाना प्रभारी को फूल-माला भेंट कर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सामाजिक सौहार्द तथा आम जनता की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने मनिका थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, नशाखोरी , जुआ, चोरी व असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग रखी। थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने सभी...