नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले की सीजेएम कोर्ट ने बीटेक के छात्र को जबरन हिरासत में रखने, मारपीट और फर्जी मुठभेड़ दिखाने के आरोप में जेवर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई कर आदेश जारी किया। न्यायालय के अधिवक्ता पंडित सीपी गौतम ने बताया कि मथुरा के तरुण गौतम ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था। तरुण गौतम का आरोप है कि चार सितंबर 2022 को देर शाम कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के उनके घर पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गाली-गलौज की। घर में तोड़फोड़ कर अलमारी से रखे 22 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें ज...