गढ़वा, नवम्बर 10 -- रंका। एसपी अमन कुमार ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां पहुंचने पर उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। उसके बाद अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम, सभी थाना के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में डीएसपी कार्यालय मे उपस्थिति पंजी, त्रुटि पंजी, अपराध पंजी, लूट, डकैती सहित अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उसके अलावा पांच वर्षों में अपराध नियंत्रण की जानकारी ली। सभी थाना प्रभारी से जेल से छूटे अपराधी, उग्रवादियों के संबंध में भी जानकारी ली है। उनपर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पुराने मामलों का निपटारा करें। किसी को शिकायत करने की जरूरत नहीं हो इसका ख्याल रखें। मौ...