गुमला, जून 26 -- कामडारा, प्रतिनिधि। ग्लॉसप मेमोरियल हाई स्कूल कामडारा में बुधवार को थाना प्रभारी शशि प्रकाश शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम,साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की लत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। अतएव इसे घरों में रोकने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराधों की भी जानकारी दी और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की।सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार व समाज में भी जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मार्टिन लूथर नाग सहित स्कूल और पुलिस प्रशासन के क...