चित्रकूट, अप्रैल 19 -- चित्रकूट। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह को रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया है। उनको यह अवार्ड शनिवार को लखनऊ में पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर की मौजूदगी में दिया गया। बीते एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान साहसिक कार्य, पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचार, कानून व्यवस्था, विवेचना के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड प्रदान किया जाना था। प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने मानिकपुर में इसी पद की जिम्मेदारी संभालने के दौरान गुटखा व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर सभी चारों आरोपितों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी, गोकशी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों ...