धनबाद, जून 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भवन प्रमंडल की 14 योजनाओं के लिए डाले जा रहे टेंडर को लेकर धनबाद थाने में बवाल हो गया। संवेदकों ने धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए टेंडर का बहिष्कार कर दिया। संवेदकों ने थाना प्रभारी के खिलाफ एसएसपी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को भवन प्रमंडल की योजनाओं के लिए टेंडर पेपर डाला जा रहा था। इस दौरान वहां भीड़ की वजह से गहमागहमी थी। संवेदकों का आरोप है कि थाने से बाहर आकर थाना प्रभारी ने उनलोगों को अपशब्द कहे। इसके विरोध में संवेदक एकजुट होकर विरोध करते हुए संवेदक का बहिष्कार कर दिया। वहां से निकलकर संवेदक भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार के पास पहुंचे। साथ चलकर एसएसपी से शिकायत करने का आग्रह किया। ब...