रांची, नवम्बर 3 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के लोहागड़ा में रविवार को आयोजित पारंपरिक डाईर मेला के दौरान थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग के आवेदन पर सोमवार को रनिया थाना में मेला समिति के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह, सचिव मनोज कांशी सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम द्वारा वायरल विडियो के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंचलाधिकारी प्रशांत डांग ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मेला समिति के अध्यक्ष और सचिव को पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्वयंसेवक तैनात करने का निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी ओर से कोई व्यवस्था नहीं की...