अलीगढ़, सितम्बर 25 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाने में एक केस से संबंधित जानकारी लेने आए किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष बंटी जादौन ने थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया। जिस पर गुस्साए किसान नेता संगठन के लोग थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और थानेदार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष बंटी सिंह जादौन ने बताया कि वह मंगलवार को एक मामले की जानकारी करने थाना हरदुआगंज गए थे। जहां बातचीत के दौरान थाना प्रभारी तमतमा गए और उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें फटकार दिया। जिसपर बुधवार को संगठन के दर्जनों पदाधिकारी थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे चले धरना-प्रदर्शन में थानेदार को हटाने की मांग करने लगे। बंटी जादौन का कहना है कि थाना प्रभारी जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं। धरने की सूचना पर पहुंचे सीओ अतरौली राजीव द्व...