संभल, सितम्बर 12 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरेश यादव ने शुक्रवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर थाना प्रभारी मेघपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डॉ. यादव का आरोप है कि गुरुवार देर रात पुलिस दो घायल महिलाओं और एक पुरुष को मेडिकल परीक्षण कराने सीएचसी लेकर आई थी। घायल युवक का परीक्षण कर दिया गया, लेकिन दोनों महिलाओं की मेडिकल चिट्ठियों में नाम, पता और चोटों का विवरण गलत था। डॉक्टर ने चिट्ठियों को सही कराने के लिए होमगार्ड के जरिए थाने भिजवाया, लेकिन कागज वापस नहीं आए। इसी बीच थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने फोन पर अभद्रता की। डॉ. यादव का कहना है कि थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे। इससे अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीज भी सहम गए। चिकि...