झांसी, मई 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हत्या के प्रयास के एक मामले में मुख्य आरोपी को क्लीन चिट देना विवेचक को भारी पड़ गया। कोर्ट ने इस मामले में पुनर्विवेचना के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि थाना प्रभारी ने जल्दबाजी में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें थाना प्रभारी की घोर लापरवाही प्रतीत होती है। कोर्ट ने डीसीपी साउथ को मामले की जांच कराकर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सेन पश्चिमपारा निवासी रामसेवक के पुत्र मुकेश पर पड़ोसी श्याम सिंह, अमित, अंकित, कपिल, अनुज, पुन्नीलाल, जितेंद्र यादव ने कुल्हाड़ी, फरसे व डंडे से हमला कर दिया था। इस हमले में मुकेश समेत परिजन के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सेन पश्चिमपारा थाने में हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अधिवक्ता के...