धनबाद, जनवरी 24 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की शाम जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता क्षेत्र के विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का जायजा लेने पहुंचे। थाना क्षेत्रों में स्थापित 28 सरस्वती पूजा पंडालों का सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया । थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने स्थानीय लोगों एवं पूजा समिति सदस्यों से संवाद स्थापित कर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी अफवाह, विवाद या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे या अश्लील गीत बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। क्षेत्र में स्कूल, कॉल...