एटा, मई 29 -- पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कुख्यात अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। गुरुवार को हुई बैठक में एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण किया जाए। संपत्ति जब्तीकरण के लिए चिन्हत किए गए अपराधियों के संबंध में कार्रवाई हो। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा वांछित/वारंटी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पैदल गस्त तथा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात जागरूकता अभियान के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। थाना पर लावारिस माल मुकदमाती वाहनों के श...