जामताड़ा, जनवरी 16 -- करमाटांड़ ,प्रतिनिधि ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) एवं ज्वेलर्स दुकान का थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएसपी संचालक एवं ज्वेलर्स दुकानदारों को कई निर्देश दिए गए। ज्वेलर्स दुकानदारों को गेट के बाहर ग्रिल गेट लगाने एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सीएसपी संचालक मेन ब्रांच से जब भी पैसे की निकासी करने जाए उस समय थाना प्रभारी को सूचित करने को कहा गया।थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि मेंन ब्रांच से पैसे निकासी के दौरान सीएसपी संचालक को पुलिस गस्ति दल का स्कॉट दिया जाएगा। जिससे कोई छिनताई, लूट जैसी अनहोनी घटना ना घटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...