अलीगढ़, अप्रैल 28 -- अलीगढ़। भारतीय खटीक एकता महासभा युवा मोर्चा ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। राष्ट्रपति के नाम क्वार्सी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आतंकी हमले में शहीद हुए सभी परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 25 करोड़ की धनराशि दी जाए। आतंकी हमले में शहीद हुए सभी परिवारों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष आकाश सूर्यवंशी, संगठन प्रदेश महामंत्री खटीक सागर सिंह तोमर, संगठन मीडिया प्रभारी मोहित कुमार सूर्यवंशी, संगठन प्रदेश सचिव, प्रदेश सचिव सुमित कुमार खटीक, कैलाश गौतम खटीक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...