गिरडीह, सितम्बर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह फरियादियों के साथ दरियादली दिखा रहे हैं। जिससे थाना प्रभारी के इस व्यवहार से फरियादी काफी प्रभावित हो रहे और थाना प्रभारी के समक्ष बेहिचक अपनी समस्या रख रहे हैं। जिससे समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें सीनियर सिटीजन को विशेष प्राथमिकता भी दी जा रही है। थाना परिसर में शनिवार शाम को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बतला दें कि शाम को लाठी के सहारे फरियाद लेकर पहुंचे एक वृद्ध फरियादी को थाना प्रभारी ने अपने साथ बिठा लिया और उनकी पीड़ा सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...