पलामू, जनवरी 21 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना प्रभारी के प्रयास से एक महीना से गायब युवक नवी मुंबई में मिला है। सूर्यपत मेहता का पुत्र ओमप्रकाश मेहता शहर के डेमा मोहल्ला का रहने वाला है। ओमप्रकाश के चचेरा भाई अरुण मेहता ने बताया कि चाचा सूर्यपत मेहता पूरे परिवार के साथ मुंबई सोनारपाडा में रहते है, 21 दिसंबर को ओमप्रकाश मुंबई घर से लापता हो गया था, ओमप्रकाश पैर से दिव्यांग है एवं मानसिक रूप से कमजोर है। मुंबई में स्थानीय थाना को गुम होने की सूचना भी दी गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नवीं मुंबई के रहने वाले करन जोशी मंगलवार को हरिहरगंज थाना में ओमप्रकाश का फोटो भेजा एवं बताया कि युवक उनके घर के पास मिला है। पूछताछ में युवक हरिहरगंज का रहने वाला बता रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि फोटो ...