घाटशिला, जुलाई 10 -- पोटका,। पोटका थाना क्षेत्र के सानग्राम निवासी शांखो हांसदा तेलंगाना राज्य के विजयवाड़ा में मजदूरी करने एक अज्ञात कंपनी में बिचौलिया के माध्यम से 14 नवंबर 2024 को गए थे। शांखो को विजयवाड़ा में अज्ञात कंपनी परिसर में कैद कर बीते 8 माह से काम लिया जा रहा था। शांखो को कंपनी परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। कंपनी परिसर में जैमर लगा होने के कारण वह अपने परिजनों से बातचीत भी नहीं कर पाता। हालांकि कंपनी द्वारा शांखो को भोजन और सोने रहने का सुविधा दिया गया था। शांखो से 8 माह तक कोई संपर्क नहीं होने से परिजन चिंतित हुए। किसी अनहोनी की आशंका से पोटका थाना में बड़े भाई विशाल हांसदा ने 5 जुलाई को शांखो के गुमशुदगी की रिपोर्ट देकर खोजने में मदद की गुहार लगाया। थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने शांखो के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर...