उरई, दिसम्बर 7 -- यूपी के उरई में थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की आत्महत्या मामले में आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मृतक थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने महिला सिपाही के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था जो घटना के वक्त अरुण राय के आवास पर मौजूद थी और स्टाफ को गोली लगने की सूचना देकर वहां से फरार हो गई थी जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बीती शुक्रवार रात को कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की पिस्टल से चली गोली से मौत हो गई थी। उनका शव रक्तरंजित हालत में थाना परिसर में बने आवास में मच्छर दानी के अंदर पड़ा मिला थ...