हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। थाना प्रभारियों ने फायर सर्विस टीम के साथ दंगा नियंत्रण का पुलिस लाइन में अभ्यास किया। पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण परेड का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी शामिल हुए। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में पुलिस और फायर सर्विस टीम के साथ दंगा नियंत्रण यानि एंटी रायट ड्रिल का अभ्यास कराया गया। दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व अधिकारियों एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया। इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी। फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित हो...