चमोली, जून 25 -- पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बुधवार को जनपद के राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन का आयोजन किया। बैठक में जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही आगामी चुनौतियों और कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करें और उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका शीघ्र समाधान करें। जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र, सभी थ...