पीलीभीत, अक्टूबर 24 -- पीलीभीत। फार्म हाउस पर कट रहे सागौन के प्रतिबंधित पेड़ों की सूचना पर भी अमरिया पुलिस अंजान बनी रही। इसके बाद मामला अफसरों तक पहुंचा। सीओ सदर ने खुद मौके पर पहुंचकर पेड़ों का अवैध कटान पकड़ लिया। तब जाकर दरोगा की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 100 कुंतल लकड़ी और तीन वाहनों को जब्त किया गया। मामला अमरिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम विशनपुर का है। 21 अक्तूबर को विशनपुर गांव की सीमा में खड़े बेशकीमती सागौन के पेड़ों का अवैध रूप से कटान शुरू किया गया। भनक लगने पर ग्रामीणों ने विरोघ करने के साथ ही पूरे मामले की जानकारी अमरिया थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस के अफसरों को सूचना दी। सूचना मिलने ...