एटा, अप्रैल 2 -- थाना पिलुआ के पास गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जल गई। जानकारी देने के बाद भी काफी देरी से दमकल की गाड़ी पहुंची है। ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाई। पिलुआ निवासी गिर्राज सिंह का थाना पिलुआ के पास खेत है। इसमें गेहूं की फसल की थी। बुधवार दोपहर को फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने पर खेत स्वामी, ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। पीड़ित के अनुसार आग से दस बीघा गेहूं की फसल जल गई। आरोप है कि मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद भी काफी देरी से दमकल की गाड़ी पहुंची। इससे आग से काफी नुकसान हो गया। बाद में पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई। जानकारी पर एसएचओ पिलुआ प्रेमपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। दमकल विभाग से एफएसएसओ केतन कुमार टीम के साथ ...