नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- यूपी के लखनऊ में बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने महिंगवा थाने के दरोगा धीरेंद्र राय और एक सिपाही पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। गुरुवार शाम वह समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता व हनुमंतपुर के प्रधान के भतीजे की बाइक के कागज पूरे होने पर दरोगा ने सीज कर दी। उगाही के चक्कर में एक हफ्ते तक उसके कागज कोर्ट नहीं भेजे। पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा। एक कार्यकर्ता का मोबाइल पुलिस ने रिकवर करने के बाद उससे दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। विधायक ने समर्थकों के साथ धरना दिया और कार्रवाई न होने तक थाने से न जाने की बात कही। मामले की जानकारी पर डीसीपी उत्तरी ने दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच एसीपी बीकेटी को सौंपी। विधायक योगेश शुक्ला गुरुवार शाम महिंगवा थाने पहुंचे। साथ में समथर्क भी थे। सम...