चतरा, मई 28 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना परिसर में पहुंचने वाले फरियादियों के लिए बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस पब्लिक के बेहतर संबंध का उदाहरण पेश करते हुए बलुरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह के द्वारा वाटर कूलर लगाया गया। उन्होंने बताया कि थाना में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सिर्फ पुलिस की ही नहीं है। यह आम जनता और जनप्रतिनिधियों का दायित्व भी है। इस मौके पर मौजूद बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव ने सत्येंद्र सिंह के इस कार्य की सराहना किया। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि इस तरह के सहयोग पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध होने का प्रतीक है। थाना परिसर में अपने फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को बेहतर सुविधा मिलन उनका ...