मेरठ, जुलाई 6 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम में शनिवार को व्यापार संघ के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ कावड़ यात्रा को देखते हुए शांति व्यवस्था की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी पल्लवपुरम रमेश चंद्र शर्मा ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम व कावड़ यात्रा को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहर हर्षोल्लाह से मनाने की चीज है। सभी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। बैठक में पल्लवपुरम रुड़की रोड व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, दूल्हेड़ा चौकी इंचार्ज शेखर, मंत्री कृष्ण सैनी, बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री पूरन चंद सैनी, एडवोकेट राहुल चौधरी, जफर सैफी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...