बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- नरौरा, संवाददाता। नरौरा थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल की थाना परिसर में खड़ी कार चोरी हो गई। थाने के कांस्टेबल के खिलाफ कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरौरा थाने में निशांत कुमार बतौर हैड कांस्टेबल तैनात है और नरौरा थाने की बैरक में रहता है। वहीं, उसकी ऑल्टो कार खड़ी रहती है। आरोप है कि गत 23 अक्टूबर की सुबह जब सोकर उठे तो देखा कार नहीं है। मालूम हुआ कि नरौरा थाने में तैनात कांस्टेबल नीरज उसकी कार ले गया है। निशांत ने जब नीरज से संपर्क किया तो बताया कि शाम तक गाड़ी लेकर आ जाऊंगा। लेकिन नहीं आया, फिर गत 24 अक्टूबर को नीरज से पूछा तो उसने आ रहा हूं, कहकर फोन काट दिया। जब नीरज नरौरा लौटा और निशांत ने पूछा, कार कहां है? तो बताया कार दो दिन में आ जाएगी। फिर भी कार नहीं आयी। फिर 26 अक्टूबर को निशांत के पुछने पर नीरज ने ...