हाजीपुर, जून 30 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना परिसर में रविवार को मोहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ महिसौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्ष्ता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी तजियादारों से त्यौहार की शुरू से अंत तक की जानकारी ली गई। साथ हीं जुलूस मातम की भी समय सीमा की जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा की मुहर्रम मे डीजे नहीं बजाना है। कोर्ट के आदेश के खिलाफ अगर कोई डीजे बजाता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य दिखा कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। इसलिए अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। अगर कोई अफवाह की जानकारी मिलती है, तो पुलिस प्रशासन से संपर्क करें और सूचना दे। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश क...