बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- थाना परिसर में कस्बा सहित आसपास गांव के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनेकों लोगों ने भाग लिया। रविवार को बीबीनगर थाना परिसर में प्रभारी राहुल चौधरी ने क्षेत्र के सभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक में कहा कि सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि पूरा परिवार किसी कार्यक्रम में शिरकत करने कही अंयत्र जा रहा है तो इसकी सूचना प्रभारी को फोन पर अवश्य दें ताकि उस क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जा सके। पशुओं की भी उचित देखभाल करें। कहा कि जितना संभव हो सके गांव में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका अथवा सही खुलासा किया जा सके। बैठक में व्यापार मंडल के रामपाल सिंह प्रजापति, सुनील वर्मा, पूर्व चेयरमैन डॉ नरेश कुमार, तरुण सैनी प्रधान, लोकेंद्र ...