बगहा, जुलाई 30 -- नरकटियागंज। महावीरी अखाड़े मेले में लगे एक झूले पर झूलने के दौरान बच्चे का हाथ कट गया। घटना बुधवार सुबह की है। आननफानन में पुलिस कर्मी बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया। जख्मी बच्चे के पहचान शिवगंज निवासी संजय बैठा के पुत्र शिवम कुमार (12)के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मेला समाप्ति के झूला छोड़ घर चला गया। बुधवार की सुबह खेलने के दौरान बच्चा गिर पड़ा और झूले में फंसकर उसका एक हाथ जख्मी हो गया।थाना में मौजूद सिपाहियों ने उसे झूले से उतारकर अस्पताल पहुँचाया।हालांकि तबतक उसके परिजन भी अस्पताल पहुँच चुके थे।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी बच्चे को रेफर कर दिया गया है।उंन्होने बताया कि झूला खाली देख कुछ बच्चे झूला खोलकर झूलने लगे।इसी दौरान घटना घटी है।

हि...