हजारीबाग, अप्रैल 6 -- चलकुशा प्रतिनिधिथाना परिसर में रामनवमी और ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक बीडीओ सह सीओ निधि रजवार की अध्यक्षता में हुई। संचालन थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया। बैठक में जिप सदस्य सविता सिंह, एसआई मालिक मुर्मू शामिल हुए। बैठक में सभी अखाड़ा से कहा गया कि प्रशासन से लाइसेंस ले कर ही रामनवमी का जुलूस निकालें। डीजे साउण्ड पर पुर्ण रूप प्रतिबंध रहेगी। रामनवमी जुलूस में हुडदंग करने वालों और सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फ़ैलाने वाले पर कडी से कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया संध अध्यक्ष आलोक सिंह, सुखदेव यादव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोइन उदीन, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, बासुदेव यादव, विक्रमादित्य सिंह, रामदेव यादव, अजमल हुसैन, इसलाम अंसारी,बाबुलाल यादव, उमेश ठाकुर, बसंत पांडेय, नीम अंसारी, रहमान अंस...