छपरा, जनवरी 30 -- बिहार में छपरा जिले के दिघवारा थाना परिसर में बुधवार की सुबह एक यूट्यूबर युवक को पुलिस ने एक कमरे में एक महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। बाद में उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। महिला सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया है। गिरफ्तार यूट्यूबर दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी बताया जाता है। उक्त घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कर्मी की सूचना पर थाना परिसर में स्थित एक कमरे की तलाशी ली गई जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। यह भी पढ़ें- JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा तेजस्वी ने कसा तंज यह भी पढ़ें- अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई थानाध्यक्ष ने उक्त घटना की सूचना एसपी को दी ...