हाजीपुर, जुलाई 6 -- राजापाकर। संवाद सूत्र शनिवार को राजापाकर थाना परिसर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी गौरव कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न रैयत अपनी-अपनी भूमि विवादों को लेकर शिविर में पहुंचे अपने विभिन्न समस्याओं को शिविर में आवेदन दिए। अंचलाधिकारी ने अनेक वादों का दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर निपटारा किया। वहीं उन्होंने खाता खेसरा रकवा जमाबंदी में सुधार के लिए साइबर कैफे से ऑनलाइन करने की सलाह दी, वही जो म्यूटेशन किसी कारण से अंचल कार्यालय द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं। उसके लिए डीसीएलआर महुआ कार्यालय में ऑनलाइन करने को कहा। शिविर में अनेक भूमि विवादों को देखा गया जिसमें वादी सुरेश साह बनाम प्रतिवादी सुदीन साह दोनों निवासी ग्राम जाफरपट्टी के भूमि विवाद को देखा, जिसमें दखल कब्जा क...