हाजीपुर, जून 5 -- लालगंज। संवाद सूत्र आगामी 07 जून को होने वाले बकरीद को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक लालगंज थाना परिसर में हुई। जिसमें बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ स्मृति साहनी, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर सभापति कंचन कुमार साह एवं क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया जाए। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर अविलंब सूचना दें। आपसी सौहार्द प्रेम और भाईचारा के साथ बकरीद का पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर चौक चैराहे व गांव कस्बो में पुलिस की चौकसी रहेगी। किसी प्रकार का कोई हुड़दंग या नशापान करते हुए पकड़े जाने पर किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगे। पुलिस चौक-चाराहे एवं ...