बदायूं, सितम्बर 23 -- कुंवरगांव। शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर थाना परिसर में शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली, पानी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग उठी। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने सभी से मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील की। लोगों ने प्रमुख देवी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने और सुबह-शाम पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की। अफसरों ने बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने का भरोसा दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी वी. पी. सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन पति अरविंद रावत, राम शर्मा, अनिल सिंह, यशवीर सिंह, उदयवीर सिंह, प्रेमशंकर, डॉ. घनेंद्र पाल सिंह, गुड्डू गुप्ता, लवी शर्मा, अर्जुन राठौर सहित तमाम लोग...