हापुड़, अक्टूबर 9 -- बाबूगढ़ थाने में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लाल रंग का सांप परिसर में निकला। इस सांप को देखते ही पुलिस कर्मियों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कर्मियों द्वारा पकड़ा गया। जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को एक लाल रंगा का जहरीला सांप रेंगते हुए पुलिस कर्मियों ने देखा। पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही सांप दीवार के पास झाड़ियों की ओर बढ़ा, पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाने के अधिकारियों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और सांप को पकड़ने के लिए सर्च आप्रेशन शुरू किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने लाल रंग के सांप...