कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- एक दलित की स्थानीय थाना परिसर में पिटाई की गई। ईंट भट्ठा मालिक के इशारे पर दरोगा ने उसको पीटा। बाद में भट्ठा मालिक ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया। आतंक से भयभीत पीड़ित परिवार समेत पलायन कर रिश्तेदारी में शरण लिए हुए है। पुलिस का रवैया ढुलमुल देख अदालत से आदेश कराकर उसने आरोपी भट्ठा मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवां निवासी ज्ञान सिंह ने बताया कि वह बघेलापुर में रहने वाले मो. साकिर के ईंट भट्ठे पर मेठ का काम करता था। इस साल उसने भट्ठा मालिक के कहने पर छत्तीसगढ़ से 90 मजदूरों को पथाई के लिए बुलाया था। आरोप है कि भट्ठा मालिक ने गाली-गलौज कर सभी को भगा दिया। पीड़ित का कहना है कि मजदूर उस पर मजदूरी दिलाने का दबाव बना रहे थे। ऐसे में मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की ग...