कटिहार, मार्च 3 -- फलका,एक संवाददाता फलका थाना में जब्त बाइक एवं अन्य वाहन नीलामी व रख रखाव के अभाव में जंक खा रहे हैं।इन पर अब मिट्टी व घास जमने लगी है।वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो थाना परिसर में ही खड़ा किया जाता है। मगर रख रखाव के अभाव में थाना परिसर में वाहन जंक खा रही है।दर्जनों ऐसे वाहन हैं जो वाहन मालिक के इंतजार में अब कबाड़ के लायक भी नहीं रह गया है। लावारिस वाहनों को एक निश्चित अवधि के बाद नीलाम करने का प्रावधान रहा है, लेकिन नीलामी नहीं होने के कारण थाना में रखे वाहन कबाड़ में तब्दील हो गया है।वहीं कुछ लोग न्यायालय के आदेश से अपना वाहन थाना से ले जाते हैं,लेकिन बेनामी और लावारिस वाहन यहां पड़े-पड़े जंक खा रहे हैं। वर्तमान में थाना परिसर में जब्त वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी है।दर्जनों वाहन ऐसे हैं जो करी...