हाजीपुर, अगस्त 24 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। सराय थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि थाना में परिसर में ही चोरी करने पहुंच गए। घटना शनिवार की रात की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात दो चोरों ने सराय थाना परिसर में खड़ा जप्त पिकअप का स्टेपनी टायर खोल रहा था। इसी दौरान किसी पुलिस की चोरों पर नजर पड़ गई। पुलिस ने दलबल के साथ दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की प्राथमिकी एसआई राजपत कुमार के लिखित बयान पर दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। गिरफ्तार चोर जितेंद्र कुमार पिता रामचंद्र साह एवं उपेन्द्र कुमार पिता गंगा राम माल समामी, पटना निवासी बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...