बदायूं, जुलाई 8 -- कुंवरगांव, संवाददाता। थाना परिसर में इंस्पेक्टर वी.पी. सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे न सिर्फ शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में भी इनकी अहम भूमिका होती है। इंस्पेक्टर ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने भी एक-एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में भागीदारी निभाई। पौधरोपण कार्यक्रम में दरोगा रामेश्वर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, वीर समाजसेवी राम शर्मा, लवी शर्मा, अनिल सिंह, विजेंद्र पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...