हाजीपुर, जुलाई 2 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। भगवानपुर थाना परिसर में बुधवार को भारी मात्रा में जप्त अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया। विनष्ट करने के दौरान अंचलाधिकारी भगवानपुर कनक लता मजिस्ट्रेट के रुप में मुस्तैद रही। जीसीबी से पहले गढ्ढा खोदा गया उसके बाद शराब के बोतल को गढ्ढे में रखकर जेसीबी से शराब के सभी बोतल को चकनाचूर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया की कांड संख्या 135/25 के तहत दर्ज मामले में छह हजार 20 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। जिसे आदेशानुसार विधिवत विनष्टीकरण किया गया। भगवानपुर-01-भगवानपुर थाना प्रांगण में शराब विनष्टीकरण कराते सीओ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...