लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- सीओ शिवम कुमार ने निघासन कोतवाली का निरीक्षण कर लंबित मामलों की तेज जांच के लिए सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली के रिकार्ड रूम, मालखाना, बंदीगृह, महिला हेल्प डेस्क, जीडी रजिस्टर और विवेचना अभिलेखों की गहनता से जांच कर जानकारी ली। मालखाने में रखे जब्त माल की स्थिति देखी। बैरक, वाहन स्टैंड और कोतवाली परिसर की साफ-सफाई पर उन्होंने संतोष जताया। सीओ ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान विवेचकों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। साथ ही गंभीर अपराधों की विवेचना को प्राथमिकता देने तथा छोटे मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। रात गश्त में कोई ढिलाई न बरतने को कहा। इस दौरान कोतवाल महेश चंद्र व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...